भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,650 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,90,596 हो गई। वहीं 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,761 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तटीय राज्य में 33,770 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,83,012 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। नए मामले सभी 30 जिलों से सामने आए हैं, जिनमें से 2,098 मामले पृथकवास केंद्रों से और 1,552 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। संक्रमण के सबसे ज्यादा 604 नए मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया कि संक्रमण के इलाज के दौरान 44 मरीजों की मौत हो गई। इसी बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण नीति में बदलाव के बाद राज्य सरकार ने टीके की खरीद के लिए निकाले गए वैश्विक ई-टेंडर (ठेके) को रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने 21 जून को घोषणा की थी कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ़्त में टीके की खुराक दी जाएगी।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन