सीएम ने वीडियों कॉन्फ्रेंस ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- बिहार विकास की ओर बढ़ चला है, जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली
बनियापुर (सारण)। जनता पति पत्नी की 15 साल और वर्तमान 15 साल की तुलना कर रही है। जनता किसी के झांसे में नही आने वाली। अब विकास के मुद्दे ही जनता तक पहुंचने का माध्यम है। ये बाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बनियापुर के कार्यकर्ताओं से बातचीत में कही। बनियापुर में पूर्व प्रत्याशी व जदयू के वरीय नेता बिरेन्द्र कुमार ओझा ने एलईडी की व्यस्था की। जहां दर्जनों कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को सुना। नीतीश कुमार ने 15 वर्षो की अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज बिहार विकास की ओर बढ़ चला है। शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम गढ़े गए हैं। इंजियनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। लोग भय और दहशत से बाहर आकर जीवन जी रहे हैं। लोगो को लालटेन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष व सचिव सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाए। पार्टी के विकास में बूथ स्तर के पार्टी पदाधिकारियों की महत्व भूमिका है। वे पार्टी की रीढ़ है। ऐसे में उन्हें कमर कस पार्टी हित में जुड़ने की जरूरत है। सीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील भी कार्यकर्ताओं से की। मौके पर जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, प्रखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल, क़ान्तु ठाकुर, गुड्डू ओझा, गोविंदा सिंह, जब्बार हुसैन, प्रभु मांझी, शम्स प्रवेज सहित दर्जनों थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा