नित्यानंद की खास रिपोर्ट। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के 22 पंचायत के लोगों को इस पुल से सीधा लाभ पहुंचेगा अब तक लोग हाजीपुर होते हुए काफी समय और पैसे खर्च करके वहां पहुंचते थे वहां पुल हो जाती है तो, बारबे,मनपुरा, तरवां मगरपाल तथा दरिहारा के लोग कुछ मिनटों में पहुंच जायेगे न तो जाम का झंझट होगा नही अधिक समय और पैसे खर्च होंगे। सांस्कृतिक मिलन में यह पुल सामंजस्य का संगम बनेगा क्योंकि भोजपुरी और मिथिला के सम्बंध में एक कड़ी बनेगी, भले ही ग्लोबल दुनिया के लिहाज से हमलोग सिमट जरूर गये है लेकिन दूरियां भी कोई चीज होती है उस दूरी को पाटने में यह पुल महत्वपूर्ण चेन होगा छपरा व वैशाली के लोग आपस मे काफी घुल मिल सकेंगे यहां के लिट्टी पर वैशाली की दही लिपटेगी तो स्वाद के लिहाज से मिठास और नमकीन का बेहतर अंदाज घुलेगा। पुल जहां सामाजिक जुड़ाव का आधार स्तम्भ होगा तो वही आर्थिक दृष्टिकोण से भी प्रगतिशील बनेगा इस पथ को अग्रसर करने में स्थानीय बौद्धिक चेतनाओं के धनी लोगों ने अपनी बात को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सामने रखी तो उन्होंने इस बात पर इतनी जल्दी क्रियान्वयन के दिशा में जुट जायेंगे यह लोग सोचा तक नही था लेकिन उनके कुशल राजनीतिज्ञ होने के परिचय दिया है सांसद ने पुल निर्माण की स्वीकृति ही करा दी
आम से लेकर खास लोग सभी जगह इस बात से खुशी का इजहार कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा