करपी। स्थानीय थाना क्षेत्र के नादी ग्राम निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र चंद्रवंशी एवं उनकी भैंस की मौत हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वे भैंस चराने जा रहे थे इसी बीच हाईटेंशन तार गिरा हुआ था जिसमें वे और उनकी भैंस चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली बंद करवाया। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने करपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और अंत: परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। इनके मौत से परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है। वे घर के कमाऊ सदस्य थे। मृतक काफी गरीब परिवार से आता है। मजदूरी कर जीवन व्यतीत करता था। उनके मौत से ग्रामीण भी काफी मर्म आहत है। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जर्जर तार को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि अक्सर बिजली के तार टूट कर गिरते रहता है। इसके लिए कई बार बिजली विभाग के कर्मियों को सूचना भी दी गई, लेकिन फिर भी नया तार नहीं बदला गया जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। मुखिया सुधीर पटेल, ग्रामीण गोलू पटेल, जलजीत पासवान, रविंद्र पासवान, रामजी राम, अलख पासवान समेत अन्य लोगों ने सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है साथ ही गांव में जर्जर तार बदलने की मांग बिजली विभाग से की है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं