प्रधानमंत्री के संदेश पत्र को जन-जन तक पहुंचायेंगे भाजपा कार्यकर्ता
बनियापुर(सारण)। जन-जन तक सीधी पकड़ बनाने के उदेश्य से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पत्र एक एक व्यक्ति तक पहुंचाएगी। जिसके लिये दो-दो सक्रिय कार्यकर्ताओ की टोली बनाई गई है। साथ ही प्रत्येक परिवार के सदस्यों का मोबाईल नम्बर भी एकत्रित किया जाएगा।उक्त निर्णय बुधवार को मानोपाली में भाजपा उतरी मंडल के द्वारा आहूत आवश्यक बैठक में ली गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वजीत कुमार उर्फ नन्हें जी ने किया। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि सह विधानसभा प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक मंडल में एक व्हाट्स एप ग्रूप बनाकर पार्टी की हर गतिविधि से कार्यकर्ताओं व आम लोगो को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग घर बैठे पीएम द्वारा क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी ले सकेंगे। भाजपा के वरीय नेता आनन्द शंकर ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी लोकप्रिय योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना तथा प्रधानमंत्री के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष में किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गई है। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की शक्ति पार्टी को अद्वितीय मजबूती प्रदान करेगी। सभी कार्यकर्ता टोली बना कर घर घर पहुंचे और भाजपा की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से सब को अवगत कराएंगे।मौके पर बृजमोहन सिंह, शशिभूषण सिंह,प्रो. विनायक ओझा, उपेन्द्र सिंह, त्रिभुवन तिवारी, अजीत सिंह, प्रमोद सिंह, मंगल भूषण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी