- स्टील के बड़े बक्से में छुपा कर शराब तस्कर ने छपुरा कर रखे लाखों की शराब
- शराब माफिया दूसरे के घर पर खपाने के लिए रखे थें लाखों की शरब, माफिया मौके से हुए फरार
- खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार के कार्यकाल की यह पहली है कामयाबी
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के साहिमपुर गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में करीब तीन लाख की अंग्रेजी शराब जप्त की।उक्त घर सूरज राउत के पुत्र मकर राउत का बताया जाता है।मिली सूचनानुसार खैरा थाना पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि साहीमपुर गांव के एक घर में अंग्रेजी शराब का बिक्री होता है।जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने टीम परवेज आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, सुमन्त कुमार, रोहित कुमार सहित बीएचजी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की तो उक्त घर से एक ट्रंक (बड़ा साइज स्टील के बक्से) में अंग्रेजी शराब छुपा कर के रखा गया था। पुलिस टीम के पहुंचते ही घर के लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रंक को चेक किया गया तो उसमें शराब पाया गया जिसके बाद बक्से को उठा कर के खैरा थाना लाया गया।वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की लगभग 216 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया हैं जिस्मे विभिन्न कंपनियों के बोतल व फ्रूटी में शराब है। जब्त कर आगे की कार्रवाईये की जा रही है। सूत्रों की माने तो खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की इतनी बड़ी मात्रा में शराब का पकड़े जाना यह उनकी पहली मामयाबी है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम