राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। जिले नगर थाना क्षेत्र में एक छः वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची के बार-बार बेहोश होने पर महिला थाने की पुलिस ने पीड़ित बच्ची को सदर अस्पताल में इलाज कराई जहां इलाज के बाद बच्ची की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। वहीं घटना के बाद से आरोपित युवक फरार है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। दरअसल पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि बच्ची के पिता जामुन तोड़ने के लिए खेत में गये थे। बच्ची घर के पास खेत में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान उसी गाँव के निवासी 19 वर्षीय युवक पहुंचा और जबरन बच्ची को बासवाड़ी की ओर उठा ले गया जहाँ उसके साथ दरिंदगी की हदे पार की बच्ची के चिल्लाने पर परिजन दौड़कर पहुंचे, तबतक आरोपित फरार हो गया। पीड़ित परिजन बच्ची को लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, उसके बाद महिला थाने में इसकी शिकायत की। महिला थाने की पुलिस ने आरोपित युवक की पहचान करने के बाद आरोपी युवक प्रिंस सिंह के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस की छापेमारी में आरोपित घर से फरार मिला। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद समाजिक रूप से गांव के कुछ लोगों ने पंचायती के जरिये मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और महिला थाने में जाकर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी।महिला थाने की पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
महिला थाने की पुलिस ने घटना के बाद मेडिकल जांच कराने के लिए बच्ची को सदर अस्पताल लेकर गयी। दोपहर तक डॉक्टर के नहीं पहुंचने की वजह से मेडिकल जांच नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि शाम तक मेडिकल जांच पूरी होगी। रिपोर्ट का इंतजार पुलिस देर शाम तक करती रही। गलत निगाह रखता था युवक परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक गांव में किसी भी लड़की को देखने पर गलत निगाह रखता था। घटना के बाद गांव के कुछ लोगों ने खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस से मामले में आरोपित पर कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
बच्ची के परिजन


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन