संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भले ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। मगर अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की खबर आते ही बनियापुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कोरोना महामारी की रफ्तार कम होने के बाद से तमाम जनप्रतिनिधि सक्रिय दिखने लगे है। वही वर्तमान जनप्रतिनिधि से लेकर संभावित प्रत्याशी तक क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं का मिजाज टटोलने के साथ-साथ अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे है। इस बीच बनियापुर के निवर्तमान प्रमुख मंजूषा ओझा द्वारा बनियापुर भाग 02 से जिला परिषद का चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद से सियासी पारा परवान चढ़ने लगा है। वही प्रमुख की दावेदारी को भी लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद से स्थिति और अधिक स्पष्ठ होने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल चुनावी सरगर्मी तेज होने के बाद बिगत तीन महीनों से भूमिगत हुए भावी प्रत्याशी और जनप्रतिनिधियों के एका-एक जनता के बीच पहुँचने से मतदाता भी गदगद दिख रहे है। साथ ही चुनावी गणित का प्रश्नपत्र सेट करने में इसबार मतदाता भी जागरूक दिख रहे है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम