प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने अपनी सेवा नवीकरण के लिए मंगलवार को एकबार पुनः बवाल काटा। बताते चले कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि 29 जून को आप सभी का सेवा नवीकरण कर दी जाएगी ।जैसे ही सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक विश्वविद्यालय गए उनको बताया गया कि अब आपकी रिन्युवल राज्यपाल के आदेश मिलने के बाद की जाएगी। यह बात सुनते ही सभी सहायक अध्यापक उग्र हो गए। बाद में कुल सचिव एवं कुलपति के द्वारा पुनः वार्ता के लिए बुलाया गया और कुलपति ने यह बात कही कि आपकी रिन्युअल 7 जुलाई तक पूर्ण रूप से कर दी जाएगी। लिखित आश्वासन देने के बाद धरना को समाप्त किया गया। इसमें मुख्य तौर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ इंद्रकांत बबलू, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार पांडेय, डॉ हरिमोहन कुमार, डॉ सुखदेव राम, डॉक्टर संजय कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ विभूति नाथ सिंह, डॉक्टर जितेंद्र कुमार डॉ, विक्की कुमार, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार यादव इत्यादि उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि