राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। “भोजपुरी भाषा को संविधान की अष्टम अनुसूची में अबिलंब शामिल कराने” हेतु राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे अभियान को और धारदार बनाने व आगामी दिनों में भोजपुरिया माटी के सभी सम्मानित सांसदो को मंच के द्वारा स्मार पत्र सौपने के निर्णय को आगे बढाते हुए राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा भारत सरकार के पूर्व मंत्री छपरा के माननीय सांसद राजीव प्रताप रूड्डी जी को एक मॉग पत्र सौंप कर आगामी लोक सभा के सत्र में पुरजोर ढंग से उठाने से लेकर अपने स्तर से हरसंभव कोशिश करने का आग्रह किया गया। जिस पर माननीय सांसद महोदय ने गंभीरता पूर्वक कहा कि शीघ्र ही मैं इस मॉग पत्र को संलग्न करते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री लोकसभा के सम्मानित अध्यक्ष एवं गृह मंत्री जी को आग्रह पत्र लिखने के साथ ही उस पत्र की कॉपी मंच को भी शीघ्र ही उपलब्ध कराया जायेगा। विदित हो कि माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के द्वारा पूर्व में भी भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु लोकसभा में उठाने से लेकर हर स्तर पर यथासंभव प्रयास किया जाता रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अमनौर के माननीय विधायक श्री मंटू सिंह जी मंच के साथियों को इस अभियान में अपना सहयोग समर्थन देने का पुरजोर आश्वासन दिया। सनद रहे कि अभियान के तहत राष्ट्रीय भोजपुरिया एकता मंच के द्वारा महाराजगंज के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी एवं सिवान की माननीय सांसद श्रीमती कविता सिंह जी को इस मांग से संबंधित प्रमाण पत्र पूर्व में दिया जा चुका है और आगे भी इस अभियान के तहत सभी भोजपुरी भाषी सांसदों को यह स्मार पत्र सौंपा जाएगा।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिष्ट मंडल में मंच के संरक्षक हरेंद्र सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, श्याम नंदन शर्मा विद्रोही, शिशिर कुमार मिश्र उर्फ बूलू मिश्रा व अन्य शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन