राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंगलवार की सुबह मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लड़े एक पिकअप वाहन जब्त किया साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि वाहन जांच के दौरान सीमावर्ती यूपी की तरफ से दिल्ली नम्बर की एक पिकअप वाहन आ रही थी जिसे देख पुलिस ने चालक से वाहन रोकने का इशारा किया हालांकि चालक पिकअप को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन चौकन्ना पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर से कार्टून में पैक करीब 551 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।गिरफ्तार चालक यूपी के एटा जनपद के कुतुबपुर गांव निवासी किसन लाल का पुत्र विपिन कुमार बताया जाता है। पूछ -ताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त शराब का खेप दिल्ली से लेकर वह चला था जिसे छपरा में डिलेवरी करना था। गिरफ्तार चालक से पूछ-ताछ कर पुलिस असली तस्कर को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम