संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में बुधवार को एएनएम की बैठक हुई। जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा लांच की गई ‘अनमोल’ एप्लिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान केयर और यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस एप के कार्यान्वित होने के बाद से सभी योग्य दंपतियों, गर्भवती महिलाएं एवं सभी बच्चों का डाटा बेस इस एप में संधारित रहेगा। जिस वजह से बस एक क्लिक में इस बात की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी कि कहाँ- कहाँ किस सेवा की जरूरत है। साथ ही अबतक लाभुकों को क्या- क्या स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई है, और कौन- कौन से सेवाएं उपलब्ध करानी शेष रह गई है। इस एप के माध्यम से बच्चों के टीकाकरण से लेकर परिवार नियोजन और गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच तक कि आसानी से निगरानी की जा सकेंगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति, केयर के नवीन कुमार सहित सभी एएनएम और संबंधित कर्मी मौजूद थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव