संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बिगत एक सप्ताह से कोरोना का टीकाकरण बंद है। जिस वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रतिदिन लोग टीकाकरण के लिये केंद्र पर पहुँच रहे है।मगर टीका नही लगने की वजह से बैरंग लौटना पड़ रहा है। बुधवार को भी दो दर्जन से ज्यादा लोग टीकाकरण के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर पहुँचे थे। मगर टीकाकरण कक्ष के बाहरी दीवार पर टीका उपलब्ध नही होने की वजह से टीकाकरण बंद होने का पर्चा चस्पा किया गया था। जिस वजह से सभी लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। अलग-अलग केंद्र पर टीकाकरण के लिये पहुँचे लोगों ने बताया कि बिगत एक सप्ताह से लगातार रेफरल अस्पताल से लेकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र और बूथवार बनाये गए केंद्र का चक्कर लगाने के बाद भी टीकाकरण नही हो रहा है। जिस वजह से लोग आक्रोशित दिख रहे है।टीका से वंचित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि एक तरफ टीकाकरण की रफ़्तार तेज करने को लेकर सरकार द्वारा नीत नए-नए फरमान जारी किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ जब लोग टीकाकरण कराने पहुँच रहे है,तो वैक्सीन उपलब्ध नही होने की बात बताई जा रही है। ऐसे में कोरोना महामारी पर कैसे विजय प्राप्त होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गत 24 जून से टीका उपलब्ध नहीं होने की वजह से टीकाकरण कार्य बंद है। उम्मीद है कि एक जुलाई से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद नियमित रूप से चिन्हित टीकाकरण स्थलों पर वैक्सिनेशन का कार्य पूर्व की भांति शुरू हो जाएगा।इधर कोरोना जांच का कार्य नियमित रूप से जारी होने की बात बताई जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव