कर्ज चुकाने के विवाद में नव विवाहिता को ससुराल वालों ने जलाकर मारा
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में गिरी टोला में नवविवाहिता को जलाकर मारने का मामला सामने आया है।मामले में मृतक की मां गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी शुभावती देवी पति त्रिवेणी पर्वत ने मशरक थाना में कांड संख्या 321/20 प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री उन्नीस वर्षीय पिंकी कुमारी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के विश्वनाथ गिर के पुत्र सूरज कुमार गिरि उर्फ बब्लू के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। जिसमें शादी के समय हीरो स्पेलडर मोटरसाइकिल,पलंग, अंगूठी, वर्तन समेत पचास हजार रुपए नगद दिये थे।शादी के कुछ महीने बाद घर आयी तों उसने बताया कि शादी में मिलें सामान को बेचकर कर्ज चुकाने की बात पर विरोध करने पर सभी परिवार मारपीट करतें हैं।बीते 10 जून को तीन बजें शाम में बेटी पिंकी ने फोन किया कि मुझे ससुराल वालों ने जला दिया हैं जिसमें मैं काफी जल चुकी हूं। बचने की उम्मीद नहीं है।जिस पर पहुंचने पर उसकी मौत हो चुकी थी। जिसमें मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें सास, ससुर,भसुर देवरानी को आग लगाकर जलाकर मार डालने का आरोपी बनाया है। मौके पर पहुंच थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा