जन-संपर्क अभियान में सभी अपने क्षेत्र में कैंपेन पर निकले : पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह
मशरक( सारण)। बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। बीजेपी ने तो बिहार चुनाव का शंखनाद भी कर दिया है। गुरूवार से बीजेपी का बिहार में जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान में बीजेपी नेता वोटरों से संपर्क करेंगे और मोदी सरकार-2.0 की उपलब्धियों से जनता को अवगत करायेंगे। इसी कड़ी में आज मशरक के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह ने अपने विधानसक्षा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह इस अभियान की शुरुआत बनियापुर विधानसभा के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढना उच्च विद्यालय के पास से की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों पर जारी बुकलेट और प्रधानमंत्री जी द्वारा जनता को भेजे गए पत्र को घर-घर संपर्क कर बांटने के अभियान की शुभारम्भ किया। पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर सिंह क्षेत्र के इलाकों का भ्रमण कर केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किये गए अबतक के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। मौके पर बबलू मिश्रा, पूर्व मुखिया रणवीर राज,मंडल अध्यक्ष जमादार यादव,विवेक नाथ तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष जावेद अंसारी,अतुल पांडेय,राधेश कुमार शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा