राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन पर राजद विधायक ने कराया भंडारा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन पर गड़खा के राजद विधायक सह पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने अपने पैतृक गांव मीठेपुर में भंडारा करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीब,पिछड़ों,दलित ,महादलित,अल्पसंख्यकों की आवाज देने का काम किया।छपरा जिला समेत राज्य में तीन रेल फैक्ट्रियां,कई विश्वविद्यालय समेत बनवाई। राजद कार्यकर्ता घर-घर जाकर लालू जी का संदेश आम आवाम तक पहुंचाएंगे पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बीजेपी और जदयू सरकार में लूट -हत्या, अपराध दुष्कर्म चरम पर है।लॉकडाउन में जनता के लिए मिल रही योजनाओं में लूट मची हुई है।विधायक मुनेश्वर चौधरी ने कहाकि लोग कोरोनावायरस की महामारी से मर रहे हैं।बीजेपी लोगो की सहयोग करने के बजाय चुनावी बिगुल बजा रही है। लोग भाजपा की सभी मंसूबा को समझ रहे हैं।आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे।तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता राजद की सरकार बनाएगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली