राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह)। एकमा प्रखंड के परसा उतरी पंचायत स्थित उमाशंकर मोड़ महादेवा हॉस्पिटल के समीप 50 और परसा दक्षिणी में दक्षिण टोला में हरेन्द्र दवा दुकान के समीप 100 लोगों की उर्मिला सत्य नारायण एजुकेशनल एंड सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट के माध्यम से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हेल्थ चेकअप किया गया। जिसमें डॉ. पी के तिवारी व डॉ. अजय ने नि:शुल्क हेल्थ चेकअप किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव विजय मिश्रा द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। जहां लोगों को बताया गया कि सभी लोग अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवा कर इस संस्था से जुड़े सभी सुविधाओ का लाभ उठाने की बात कही। स्वास्थ्य शिविर में ट्रस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश अमृत, ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी रमाकंत, सारन जिला जांच प्रभारी माया गुप्ता, जिला प्रभारी शारदा देवी, जिला स्वास्थ्य प्रभारी सरिता देवी, ब्लाक प्रभारी शबनम खातून, रश्मि पाण्डेय, कान्ति देवी, उर्मिला देवी, रुकसाना परवीन, सरोज देवी, संजय प्रसाद आदि अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस दौरान प्रत्येक माह में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कर ग्रमीणों को स्वस्थ बनाने की अपनी प्राथमिकिता बतायी गई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम