राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव से शादी की नीयत से एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में लड़की के पिता जितेंद्र महतो ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मसरख थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी मेरा साला पप्पू कुमार बराबर मेरे घर आता जाता था। इसी बीच वह 14 अप्रैल को मेरे घर आया और मेरी पुत्री सोनी कुमारी को तरैया बाजार घुमाने के लिए लेकर गया। लेकिन शाम तक जब वे लोग घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला तो अपने रिश्तेदार ससुराल जाकर पूछताछ किया तो पप्पू कुमार घर पर नहीं था और नाहीं मेरी पुत्री थी। पप्पू के माता-पिता से पूछताछ किया तो वे लोग कुछ बताने से इंकार कर दिये। पप्पू कुमार, अपने पिता रामचंद्र महतो, माता जगी देवी, बहन काजोल कुमारी, भाई अजित कुमार उर्फ अजोत कुमार के साथ मिलकर एक साजिश व षड्यंत्र के तहत मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर जबरदस्ती शादी करने के इरादे से घर से नगद बीस हजार रुपये व करीब दो लाख रुपये के गहने लेकर अपहरण कर लेकर चले गये हैं। आजतक काफी पूछताछ के बाद भी मेरी पुत्री से बात नहीं करा रहे है, उसका कहीं कोई आता-पता नहीं चल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पप्पू कुमार अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मेरी पुत्री का अपहरण कर अब उसकी हत्या कर उसके शव को कहीं गायब कर दिये है। इसीलिए उसका कहीं कोई आता-पता नहीं चल रहा है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा