राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया में वैक्सिनेशन कार्य शुरू होते ही टीका को लेकर लोग जागरूक होने लगे हैं। इसी बीच शनिवार को 800 लोगों ने टीका लगवाया। तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि जिला से वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से वैक्सिनेशन का कार्य बाधित था। वैक्सिनेशन कार्य शुरू होते ही तीन दिनों के अंदर 1600 लोगों ने टीका लगाया। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रामकोला में 120 लोग तथा शुक्रवार को 680 लोग तथा शनिवार को 45+ और 18+ दोनों वर्ग के 800 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। इधर शनिवार को रेफरल अस्पताल तरैया में 116 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 39 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। स्वस्थ्य प्रबंधक ने लोगों से आग्रह किया कि अधिक-से अधिक लोग टीकाकरण स्थल पर पहुचकर आवश्यक रूप से टीका लगवाये एवं अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा