पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नजदिक अवस्थित विद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक के बन्द घर से लाखों की चोरी की घटना हुई है ।मकान के अगले हिस्से में दवा की दुकान चलाने वाले सुरेश सिंह जब मकान के पीछे गए तो दरवाजा टूटा दिखा फिर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँचे सअनि अजय कुमार सिंह ने घर के अंदर टूटे बक्शे , अटैची एवं बिखरे सामान को देखा फिर जांच के लिए परिजनों के आने एवं चोरी गए सामान की सूची मिलने तक दरवाजा बंद कर दिया। इधर दुकानदार के लिखित आवेदन पर पुलिस ने छानबीन करने की बात बताई। जानकारी हो कि दो माह पूर्व घर मे पतोहू के मौत के बाद मायके वालों द्वारा दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी पर पुलिस ने बीमार बूढ़े पिता एवं पुत्र को जेल भेज दिया। जिसके बाद से खाली घर मे ताला बंद है । परिजन घर से सांमान भी हटा नही सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा