राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना काल मे उड़ीसा के तर्ज पर कोविड से मौत पर पत्रकारों के आश्रितों को 15 लाख मुआवजा, प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को तुरत हस्तगत कराने और पत्रकारों और उनके परिवार जनों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाने की मांग को लेकर सारण के डीएम नीलेश रामचन्द्र देवड़े से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शिष्टमंडल मिला।डीएम ने सभी मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया। कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए संगठन की तरफ से अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता और महासचिव सच्चिदानंद ओझा ने डीएम से मुलाकात की और पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता किया। डीएम ने कहा कि यह पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए वे सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि भवन के अभाव में प्रेस क्लब का उपयोग सरकारी कार्य के लिए किया जा रहा है लेकिन जैसे ही संबंधित सरकारी कार्यालय का भवन तैयार हो जाएगा यह भवन पत्रकारों को हस्तगत कर दिया जाएगा लेकिन शिष्टमंडल में शामिल अध्यक्ष सचिव ने डीएम को इसमें अनावश्यक देरी ना करते हुए भवन को अविलंब पत्रकारों को हस्तगत करने की मांग की। डीएम ने कहा कि पत्रकार और उनके परिजनों को वैक्सीन देने के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग तुरत पूरी की जाएगी और इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर देंगे। पत्रकारों को कोरोना काल में मृत्यु उपरांत मिलने वाले मुआवजा से संबंधित मांग को डीएम ने मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया और कहा कि यह अच्छा सुझाव है इससे पत्रकारों के परिवारों को मुसीबत में फायदा मिलेगा। बाद में सभी मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव