राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर आठ नामजद समेत चार अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के राम अयोध्या उपाध्याय की पत्नी प्रभावती देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अपने बथान से घर लौट रही थी कि मनिका देवी, उनके पति उपेंद्र पाठक अपने साथ चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ गाली गलौज करने लगे। इसी बीच उपेंद्र पाठक गले से सोने का चेन छीन लिये एवं उनके कहने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी इज्जत लूटने का प्रयास किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के उपेंद्र पाठक की पत्नी मनिका देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रात्रि में मेरे दरवाजे पर बंधी भैंस को मन्जीव पाठक खोल रहे थे। जिसका विरोध की तो योद्धा पाठक, संजीव पाठक, सचिन पाठक, अंशु कुमारी, ऋतु कुमारी गाली गलौज करने लगे। पुलिस मामले में दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा