- एकमा के 20 सूत्री भवन में आयोजित होगी चार पंचायतों के दिव्यांग अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन 2019 के चार पंचायतों के 9 पदों के लिए दिव्यांग जन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आगामी 12 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री भवन में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कराई जाएगी। इसके लिए तैयार मेधा सूची को अनुमोदन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में एकमा के चार पंचायतो में पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई बनपुरा, हुस्सेपुर, रसूलपुर व नवादा शामिल हैं। बताया गया है कि कुल नौ पदों हेतु 23 दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नियोजन इकाई के पास हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक परामर्शी समिति द्वारा अनुमोदित मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। जो जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के कार्यालय से अनुमोदित होना है। जिसके उपरांत काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी