राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी सुनीता देवी को उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इस संबंध में त्रिभुवन सिंह कुशवाहा की पत्नी सुनीता देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाई है कि उसके पति का आजकल आचरण खराब हो गया है। उनकी शादी हुए 25 वर्ष बीत गए। वर्तमान में उसके पति नियमित रूप से नशा कर घर आते हैं और उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। इधर कुछ दिनों से उसका खाना, कपड़ा भी बंद कर दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाई है कि उनके पति अपने भाभी गीता देवी के बहकावे में आकर उसे और उसके बच्चे को घर से निकाल देने की बात हमेशा कह रहे थे। दो जुलाई को रात्रि करीब आठ बजे उसके पति त्रिभुवन सिंह कुशवाहा शराब के नशे में आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसके बाद वे मारपीट पर उतारू हो गए। उसके पति के बड़े भाई राज नारायण सिंह कुशवाहा, उनकी पत्नी गीता देवी तथा पट्टीदार दिलीप चंद सिंह कुशवाहा सभी एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने लगे। सभी मिलकर पीड़िता व उसके बच्चे को रात्रि में घसीट कर जबरन घर से निकाल दिए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिए। अंदर से उसके पति बोले कि अब तुमको हम नहीं रखेंगे। पीड़िता ने आरोप लगाई है की वह और उसके बच्चे गिरगिराते रहे कि इस बरसात में वे लोग कहां जाएंगे। लेकिन इन लोगों ने उनकी एक न सुनी। आरोपित सभी लोग पीड़िता को घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से सभी आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने और उसे घर में प्रवेश दिलाने की आग्रह की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम