- चारों तरफ पानी होने से मवेशियों के चारे को लेकर संकट उत्पन्न
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/छपरा (सारण)। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर थी। जिससे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगों पर पिछले चार दिनों से गंडक का पानी कहर बरपा रही थीं। लेकिन बुधवार को गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर में कमी देखी गई। गंडक नदी के जलस्तर में डेढ़ से दो फीट तक कमी देखी गई है। इधर प्रभावित गांवों में भी धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। जिससे लोग थोड़ी राहत महसुस कर रहे है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सगुनी, राजवाड़ा, जिमदहा, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियर के सैकड़ों घरों में गंडक नदी का पानी घुसा हुआ था, जो धीरे-धीरे सुख रहा है तो लोग थोड़ी राहत में तो है। लेकिन खाली जगहों एवं खेतों-बथारों में पानी लगा हुआ है। जिससे उनके सामने मवेशियों के चारे को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है। सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कि गई है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम