नई दिल्ली, (एजेंसी)। वाराणसी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश व केंद्र सरकार के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने गिलट बाजार स्थित सदर तहसील में थाली और ताली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। महिला कांग्रेस के बैनर तले आयोजित हुए इस विरोध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि वर्तमान में भाजपा सरकार महंगाई पर नियंत्रण खो चुकी है तथा जिस तरह मोदी ने कोरोना काल में लोगों से थाली बजवा कर कोरोना भगाने की बात कही थी तो आज हम लोगों ने उसी तर्ज पर थाली बजाकर महंगाई भगाने के लिए सरकार की आंखें खोलने का काम किया है। वही महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर आज हम लोग महंगाई के विरोध में उसे भगाने के लिए आज ताली और थाली बजाकर विरोध किया है। विरोध का मुख्य कारण यह है कि महंगाई अपने चरम पर है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली