नई दिल्ली, (एजेंसी)। घटते ब्याज दरों के इस दौर में नियमित आय के विकल्प कम हुए हैं। हालांकि, डाकघर में भी अभी भी कई विकल्प हैं जो बैंकों के मुकाबले बेहतर रिटर्न मुहैया करा रही है। उन्हीं में एक है मासिक आय योजना। इस योजना की सबसे खास बात है कि महज 1,000 रुपये से इसकी शुरूआत की जा सकती है। मौजूदा समय में इस पर 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। सबसे अच्छी बात है कि आप अपने बच्चों के नाम से यह खाता खोल सकते हैं। 10 साल से अधिक उम्र के बच्चा इस खाते को अपने नाम पर खोल सकता है।
वैसे तो इस योजना में निवेश की शुरूआत 1000 रुपये से की जा सकती है लेकिन अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। वहीं, अगर संयुक्त खाता खोलते हैं तो अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में इस योजना में निवेश पर 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। वहीं, अधिकांश बैंक एफडी पर छह फीसदी से कम ब्याज दे रहे हैं। इस योजना की खास बात यह है कि अगर आप हर महीने मिलने वाले ब्याज की निकासी नहीं करते हैं तो आपको ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही इस स्कीम में निवेश करते वक्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस योजना से कमाया गया ब्याज टैक्स के दायरे में आता है।
यह योजना पांच साल के लिए ओपन की जाती है लेकिन कुछ शर्तों के साथ इसे एक साल के बाद बंद किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति एक साल के बाद और तीन साल पहले इस स्कीम को बंद कर देता है तो मूलधन खाता में से 2% काटकर लौटा दिया जाता है लेकिन अगर तीन साल से पांच साल के बीच में कोई अपना खाता बंद करता है तो उसे 1% प्रिंसिपल अमाउंट में से काटकर भुगतान होता है। लेकिन अगर निवेशक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है। इसलिए खाता खोलने के साथ नॉमिनी का नाम जरूर दें। इस खाता को खोलने की भी कई शर्तें हैं। जैसे व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए। कोई विदेशी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली