प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। केंद्रीय मंत्रीमंडल में कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों को स्थान नहीं मिलने पर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री परिषद में कायस्थों को स्थान नहीं देकर एनडीए ने बंधुआ मजदूरी का चित्रांशों को शानदार इनाम दे दिया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है। वहीं जीकेसी के सारण जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, सचिव सुरभित दत्त, उपाध्यक्ष किशोर कुमार,अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुनितेश्वर, साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, आइटी सेल के अध्यक्ष अभिजीत शरण सिन्हा, उप सचिव धनंजय कुमार गोलू, संजय श्रीवास्तव, विकास कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव, लीगल सेल के अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवस्तव, आशीष रंजन, हरिओम कुमार, राकेश श्रीवस्तव, प्रवक्ता बिपिन बिहारी, स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष आलोक रंजन, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सेतु संकल्प, निकुंज कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव आदि ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज ने राष्ट्र के उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में समाज के लोगों को उचित सम्मान मिलना चाहिए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव