प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुरुवार को आर एस ए का 12 वॉ स्थापना दिवस कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल मनाया गया। जिसमें तीनों जिले के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्नातकोत्तर विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं हजारों ऑनलाइन से जुड़े हुए थे। इस बार का स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। आर एस ए के प्रधान कार्यालय से छात्रा इकाई के पदाधिकारी दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर एवं मंगलाचरण करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ की। प्रधान कार्यालय से शिवानी पांडे, नेहा सिंह, रिशु राज,जिया सिंह, पूनम कुमारी, स्नेह लता, मुमताज ,पूर्णिमा आदि थी। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संयोजक प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक मनीष पांडे मिंटू ने की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक कुमार विजय, अर्पित राज गोलू, उज्ज्वल सिंह, गुलशन यादव, विशाल सिंह, रुपेश यादव, भूषण सिंह, विकास सिंह सेंगर, गोलू कुमार, सौरभ कुमार गोलू, छोटू कुमार, प्रवीण कुमार, अमरेश सिंह राजपूत, विवेक सिंह, स्वाधीनता, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन कुमार चौहान, रुचि सिंह, सरफराज अली, नितेश पांडे, चंदन सिंह परमार, अमन प्रताप,कुंदन पासवान, अरमान खान, भानु प्रताप समेत सभी महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण ऑनलाइन जुड़े हुए थे करीब 21 महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग से एक हजार छात्र छात्राएं स्थापना दिवस में शामिल हुए छात्र नेताओं ने कहा कि 12 वर्ष के संघर्ष ऐतिहासिक है। संगठन ने स्थापना काल में ही कहा था कि भ्रष्टाचार से किसी से भी समझौता नहीं होगा। उसी पर आज तक हम लोग कायम है। ठीक करेंगे चार काम प्रवेश पढ़ाई परीक्षा और परिणाम इसके लिए लगातार हम लोग संघर्ष कर रहे हैं। कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव पूनम कुमारी ने की।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम