संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के उर्वरक विक्रेताओं ने अपनी अलग-अलग मांगो को लेकर गुरुवार को प्रखड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंप सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। दिए ज्ञापन में उपेंद्र कुमार यादव,संतोष कुमार, लवलीन कुमार,अनिल कुमार अजय कुमार सिंह सहित एक दर्जन से अधिक विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग की है कि थोक विक्रेता द्वारा उर्वरक को एफओआर रैक प्वाइंट से सीधे दुकान पर उपलब्ध कराई जाय। ताकि हम सभी विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को यूरिया सहित सभी प्रकार की उर्वरक उपलब्ध करा सके। वही स्टॉक पंजी और विक्री पंजी का अलग से संधारण करने के बजाय पॉस मशीन में दर्ज बिक्री को ही सेल रजिस्टर माना जाए। ताकि विक्रेताओं को बेवजह परेशानी से निजात मिल सके। उर्वरक विक्रेता उपेंद्र कुमार ने बताया कि रैंक प्वाइंट से दुकान तक यूरिया लाने में हम सभी विक्रेताओं को अलग से राशि खर्च करनी पड़ती है। जिस वजह से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री करने में आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। बीएओ रामप्रसाद सिंह ने उर्वरक विक्रेताओं कि समस्याओं को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव