महाराजगंज सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, पीएम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील
बनियापुर(सारण)। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं की बैठक सरेया पंचायत स्थित चतुर्भुज छपरा गुप्तनाथ मंदिर परिसर में हुई.बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक निर्देश दिया.बैठक की अध्यक्षता भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने किया इस दौरान सांसद और जिलाध्यक्ष ने शक्ति केंद्र प्रमुख एवं सप्तऋषियों की गठित टीम को जन-जन तक प्रधानमंत्री के संदेश पत्र को पहुँचाने को लेकर आवश्यक सुझाव दिए गए.वही पार्टी कार्यकर्ताओं की गठित टीम को घर -घर पहुँच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात बताई गई.साथ प्रत्येक परिवार के मुखिया का नाम और मोबाईल नंबर निर्धारित पंजी में दर्ज करने की भी बात कही गई.मौके पर जनसंपर्क अभियान के जिला प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,शशिभूषण सिंह,उपेंद्र सिंह,रणवीर सिंह, बब्लू मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.इधर, उत्तरी मंडल के सिसईं शक्ति केंद्र पर सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए बैठक की गई. बैठक में उपस्थित भाजपा नेता आनंद शंकर ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी लोकप्रिय योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना तथा प्रधानमंत्री के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष में किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.सभी कार्यकर्ता टोली बना कर घर घर पहुंचे और भाजपा की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से सब को अवगत कराएंगे.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी