पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छपरा। सारण रेंज के चर्चित डीआईजी मनु महाराज ने बड़ी कार्रवाई की है। मशरक पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है जबकि जलालपुर थाने के थानेदार रामबाबू प्रसाद को लाइन क्लोज किया गया है। जलालपुर थाने के एएसआई को सस्पेंड किया गया है। इनमें सुमन कुमार व अरविंद कुमार का नाम शामिल है। डीआईजी ने बताया कि मशरक अंचल के इंस्पेक्टर के संबंध में एसपी संतोष कुमार ने रिपोर्ट भेजी थी जिसमें कहा गया था कि अपने कर्तव्य के प्रति कोताही बरत रहे हैें। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। डीआईजी ने बताया कि जब एक पीड़ित एफआईआर दर्ज करने के लिए पहुंचा तो जलालपुर के थानेदार व अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। फिर दोबारा जब वह गया तो आवेदन बदलकर एफआईआर दर्ज की गई । उन्होंने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। डीआईजी ने बताया कि वैसे पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी जो कार्यों में कोताही बरत रहे हैं और उनका पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति अगर थाने पहुंच रहा है तो उसके साथ अच्छा बर्ताव थाने के कनीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर तक को करना है। अक्सर यह शिकायत मिलती है की थानेदार या थाने के पुलिस पदाधिकारी उनकी बातों को नहीं सुन रहे हैं। आपको बता दें कि डीआईजी ने इसके पूर्व में भी कई पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एक्शन ले चुके हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव