राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव में एक बंद घर से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी मामले में तरैया पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। चोरी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने चोरी के सामान भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अंधरबारी गांव में गतदिनों एक बंद घर से चोरी मामले में तरैया थाने में स्व. शौकत अली की पत्नी बीबी कुरैसा द्वारा गांव के ही मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद समीर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद लाल बाबू पर चोरी का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद समीर, मोहम्मद इमरान, को गुरुवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया है। इनलोगों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार सभी नामजद अभियुक्तों को शुक्रवार को छपरा जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा