राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पटना जंक्शन परिसर में अवैध ठेला व खोमचा वालों पर रोक नहीं लग पा रही है। स्थिति यह है कि जंक्शन पर महावीर मंदिर छोर स्थित टिकट काउंटर के आसपास अवैध रूप से ठेला चालक रोज दुकानें लगा रहे हैं। इससे जंक्शन परिसर में आने जाने वालों को रोजाना दिक्कत हो रही है। न्यू मार्केट के जामा मस्जिद वाली गली से स्टेशन आने के दौरान लोगों को अधिक दिक्कत होती है। रेल परिसर में ही आरपीएफ व जीआरपी की लापरवाही से बाहरी लोग जहां तहां ठेला लगाकर सामानों की बिक्री करते हैं। यही नहीं, सुलभ शौचालय के पश्चिमी हिस्से में रेलवे की ओर से आवंटित अस्थायी दुकानों की तुलना में अधिक दुकानें भी लग रही हैं। उधर, सकुर्लेटिंग एरिया में भी बाहरी लोग गुटखा, सिगरेट जैसी प्रतिबंधित चीजें भी बेच रहे हैं। लेकिन इसकी फिक्र किसी को नहीं है। उधर, गेट संख्या दो के ठीक सामने में दूध मार्केट के आसपास भी कई दुकानें सीधे स्टेशन परिसर से जुडी हैं और खास बात यह है कि इनमें भी नशे के सामानों की बिक्री की जा रही है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं