राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर (बिहार)। आज पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के वैषाली प्रेक्षागृह में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक पुरस्कार का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान भंडार विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर एवं विभिन्न भंडार मंडलों एवं भंडार डिपो के 04 अधिकारियों, 56 ग्रुप-सी कर्मचारियों एवं 41 ग्रुप-डी कर्मचारियों को रवीन्द्र प्रसाद, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा प्रषस्ति पत्र एवं नकद राषि प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने 03 ग्रुप पुरस्कार भी प्रदान किएं।
रवीन्द्र प्रसाद ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भंडार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में रेलवे बोर्ड द्वारा स्क्रैप बिक्री के निर्धारित लक्ष्य 220.00 करोड़ की जगह 228 करोड़ की निलामी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त निर्माण के विविध प्रोजेक्ट के लिए एवं टेनों के सुचारूपूर्ण एवं सुरक्षित परिचालन के लिए आवष्यक संबंधित मदों की आपूर्ति निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करने के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने के निर्देष दिए। इसके अतिरिक्त जेम के द्वारा सामग्रियों के खरीददारी में पूरे भारतीय रेलवे में भंडार विभाग, पूर्व मध्य रेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार समारोह में भंडार विभाग के सभी अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। पुरस्कार पाने वालों की सूची संलग्न है।
More Stories
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति
परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस समारोह राजकीय सम्मान के साथ संपन्न