राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क है और कोविड-19 के संक्रमण से उनको बचाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन पर आज 09 जुलाई शुक्रवार को (ARME) का संचालन कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल गाड़ी के रूप में पुनः वाराणसी मंडल के बलिया-छपरा रेल खण्ड पर किया गया। वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में चलाकर से बलिया से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तक कुल 173 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें बलिया स्टेशन पर सर्वाधिक 60 तथा सहतवार स्टेशन पर 54 कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा कर्मचारियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर.सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल चिकित्सालय एवं राज्य सरकार की हेल्थ टीम के संयोजन से वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुबह मंडुवाडीह से रवाना होकर बलिया जं रेलवे स्टेशन पहुँची। बलिया स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे ठहर कर वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर कुल 60 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें 07 कर्मचारियों व उनके 26 परिजनों समेत 27 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों का टीकाकरण किया गया । इसके उपरांत बाँसडीह रोड स्टेशन पर कुल 08 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें 05 कर्मचारियों व उनके 02 परिजनों समेत 01 कॉन्ट्रैक्ट लेबर शामिल रहे। इसके बाद यह ट्रेन सहतवार रेलवे स्टेशन पर कुल 54 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें 15 कर्मचारियों व उनके 07 परिजनों समेत 31 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर शामिल रहे । इसके पश्चात ट्रेन रेवती पहुंची जहाँ रेवती रेलवे स्टेशन पर कुल 07 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी क्रम में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पहुँचीं जहाँ पर कुल 44 लोगों में 34 कर्मचारियों समेत 10 रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा कर्मचारियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का टीकाकरण किया गया। तदुपरान्त वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन छपरा रूट के अन्य स्टेशनों हेतु आगे बढ़ गई।
इस बावत संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को पहले से सूचना दी गयी है कि वे वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का अधिकतम लाभ उठाएं । ज्ञातव्य हो कि वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का रेलवे कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन के आधार पर दिया जा रहा है । इस स्पेशल ट्रेन पर वाराणसी मंडल की चिकित्सकीय टीम में डा. आशीष गुप्ता/सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के संयोजन में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक/चंद्रकला सिंह एवं मेरी राजन जॉर्ज, नर्सिंग अधीक्षक/पवन नाथ सिंह यादव एवं रामसिंह जाट, चिकित्सालय सहायक/राजेश कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार, हाउसकीपिंग सहायकराकेश कुमार ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। वैक्सीनेशन स्पेशल में टीकाकरण के दौरान सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने,दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक किया।
काेविड-19 टीका लेने के लिए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन लगी लम्बी कतार
काेविड-19 टीका लेती महिला


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल