राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। आईजीआईएमएस की मैग्जिलोफेशियल यूनिट ने शुक्रवार को जबड़े के बाहरी हिस्से से लगभग 82 छोटे छोटे दांतों से भरे हुए एक दुर्लभ ट्यूमर का जटिल आपरेशन किया गया है। संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि भोजपुर जिले का 17 वर्षीय नीतीश कुमार पिछले 5 सालों से कॉम्प्लेक्स ओडोन्टोम नामक जबडे के एक ट्यूमर से ग्रसित था।डॉ. मंडल ने बताया कि कहीं सही इलाज नहीं मिल पाने पर मरीज आईजीआईएमएस आया था। सभी प्रारंभिक जांच के बाद उसकी बीमारी की पहचान की गई। मैग्जिलोफेशियल यूनिट से डॉ. प्रियंकर सिंह ने अपने सहयोगी डॉ. जावेद इकबाल के साथ मिलकर यह जटिल आॅपरेशन किया। ट्यूमर के साथ लगभग 82 दांत जो ट्यूमर के अंदर थे, उन्हें बारीकी से निकाला गया।
डॉ. प्रियंकर सिंह और डॉ. जावेद इकबाल ने बताया कि यह जबड़े का अपने में एक बहुत असाधारण ट्यूमर है, जो अनुवांशिक कारणों की वजह से या जबड़े में चोट लगने की वजह से जबड़े एवं दांत के बनने की प्रक्रिया में विकृति आने से भी हो जाता है। एनेस्थेसिया की तरफ से डॉ. गणेश एवं डॉ. माधुरी रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. एके शर्मा एवं संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास ने पूरी टीम को बधाई दी।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह