राष्ट्रनायक न्यूज।
कोडरमा (झारखंड)। कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जवाहर पुल के पास बिहार के एक प्रशिक्षु डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से निखिल रंजन नामक युवक की मौत हो गई। निखिल रंजन पटना के बेऊर का रहने वाला था। वह पटना से अपने दोस्तों के साथ चंदवारा घूमने आया था। इनमें बक्सर में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष भी थे। प्रशिक्षु डीएसपी रोहतास के रहने वाले बताए जाते हैं। कोडरमा के एसपी डॉ. एहतेशाम वाकारिब ने बताया कि गोली चली है और एक की मौत हुई है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। सूचना के बाद मृतक निखिल के परिजन कोडरमा पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि निखिल रंजन अपने तीन दोस्तों के साथ तिलैया डैम घूमने आया था।
नहाने के क्रम में सेल्फी लेते समय गोली चली, जो निखिल को जा लगी। घायल अवस्था में उसे सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को कोडरमा थाने में रखा गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस निखिल के दोस्तों को लेकर घटनास्थल पहुंची। पुलिस निखिल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। उसके एक दोस्त के भागने की सूचना है। गोली चलने से युवक की मौत हुई है। जिस रिवाल्वर से गोली चली है, वह प्रशिक्षु डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर है। -संजीव कुमार, कोडरमा डीएसपी


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या