राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पुलिस अधिकारी हों या जवान, सभी की वर्दी फिटफाट होनी चाहिए। लुंज-पुंज वर्दी नहीं चलेगी। डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिसकर्मियों के वर्दी धारण करने को लेकर आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी रैंक के पुलिस अधिकारियों और जवानों की वर्दी न सिर्फ साफ-सुथरी हो बल्कि तय मापदंडों के अनुसार भी होनी चाहिए। डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि कर्तव्य के दौरान तय मापदंडों के अनुसार सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की वर्दी होनी चाहिए। इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का भी आदेश दिया है। वरीय पुलिस अधिकारी थाना, प्रतिनियुक्ति स्थल, पुलिस लाइन और अन्य कार्यालयों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह देखेंगे कि पुलिसकर्मियों ने सही से और मापदंडों के तहत वर्दी पहन रखी है या नहीं। डीजीपी ने न सिर्फ नियम के तहत वर्दी धारण करने का आदेश दिया है बल्कि ऐसे नहीं करने पर कार्रवाई भी करने को कहा है। आदेश के मुताबिक यदि किसी पुलिस अधिकारी और जवान की वर्दी फिटफाट और नियमानुसार नहीं होगी तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस में कुछ इकाइयां ऐसी हैं जहां वर्दी नहीं पहननी होती है। इसमें मुख्य रूप से अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) और विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) शामिल है। यहां तैनात पुलिस अधिकारियों से लेकर सिपाही तक वर्दी में नहीं होते हैं। इन्हें सादे लिबास में रहना होता है। डीजीपी ने इन्हें भी अपने परिधान पर ध्यान देने को कहा है। इनके परिधान भी ममर्यादित और कार्यालय के अनुरूप होने चाहिए। पुलिस में हर रैंक के लिए अलग-अलग वर्दी होती है। इससे न सिर्फ पुलिस सेवा से जुड़े कर्मियों को पहचान मिलती है बल्कि यह पुलिस के मान-सम्मान और गौरव का प्रतीक है। साथ-सुथरी वर्दी से आम लोगों के बीच पुलिस की सकरात्मक छवि बनती है। पर कुछ पुलिस अधिकारी और जवान इसपर ध्यान नहीं देते हैं। कर्तव्य के दौरान वर्दी के बजाए सामान्य परिधान में होते हैं या फिर उनकी वर्दी तय मापदंडों के अनुसार नहीं होती। इससे लोगों के बीच पुलिस की छवि धूमिल होती है। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय को वर्दी धारण करने को लेकर आदेश जारी करना पड़ा।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
वरिष्ठ रंगकर्मी कुमार आजाद का निधन, शोक की लहर
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं