नई दिल्ली, (एजेंसी)। सरार्फा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सोना जहां 543 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के रेट में प्रति किलो 830 रुपये की गिरावट आई है। गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 543 रुपये कम होकर 47781 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 830 रुपये सस्ती होकर 68212 रुपये पर। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47590 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43767 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35836 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम