फेस मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई, दण्डाधिकारियों की टीम गठित -जिलाधिकारी
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जब भी घर से बाहर निकलें फेस मास्क जरुर लगायें। प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहें है। भीड़ वाली जगहों पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी करोना संकट दूर नहीं हुआ है। आये दिन इसके मामलें मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को और सचेत रहने की जरुरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में जाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति घर से निकलेंगे तो उन्हें फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। फेस मास्क नहीं लगाने पर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही रेस्टोंरेंट में भी उसकी वास्तविक क्षमता से मात्र 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने और सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रावधानों के अनुपालन की जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए सभी नगर निकायों एवं थाना क्षेत्रों के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की कुल 39 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक दण्डाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है। दण्डाधिकारी के रुप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी को टीम में शामिल किया गया है। यह टीम प्रतिदिन सघन अभियान चलाकर जाँच करेगी, बिना मास्क के पाये जाने पर फाईन करेगी और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी