संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट मठिया गांव में रहने वाली एक महिला द्वारा मनरेगा में नाम जोड़वाने का झांसा देकर विभिन्न प्राइबेट बैंकिंग शाखा से लगभग चार दर्जन महिलाओं से करीब 40 लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की शाम दर्जनों महिलाओं ने शोभा देवी नाम की उक्त महिला के नव निर्मित आवास के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि उक्त महिला ने मनरेगा में नाम जोड़वाने के नाम पर उनसे कागजात वसूल लिया तथा उसी कागजात के आधार पर कथित रूप से कई प्राइबेट बैंकिंग संस्थाओं से करीब चालीस लाख का लोन उठा लिया। बाद में उक्त बैंकिंग शाखाओं से लोन वसूली के लिए कर्मचारी पीड़ित महिलाओं से तगादा करने लगे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित महिलाओं ने कथित ठग महिला के घर के सामने प्रदर्शन किया प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शोभा देवी नामक महिला घर मे ताला जड़ कर फरार हो गई । प्रदर्शन करने वाले महिलाओं में सुनीता देवी अनिता देवी गुड़िया देवी सबिता देवी चिंता देवी सीमा देवी पिंकू देवी लीलावती देवी तथा प्रभावती देवी आदि महिलाएं शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि शोभा देवी सिसवन थाना क्षेत्र के नगई चिरैया गांव की रहने वाली हैं तथा मायके में रहकर ठगी का धंधा करती हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव