राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ पर तीन पेटी शराब लदी एक बोलेरो जब्त किया। जब्त बोलेरो पर भोजपुर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने बोलेरो चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मांझी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि जब्त बोलेरो भोजपुर जिले के खवासपुर ओपी पुलिस के लिए अनुबंधित था। अनुबंध समाप्त होने के बाद चालक बोलेरो लेकर बलिया जिले के टोला शिवन राय होकर मांझी तथा डोरीगंज के रास्ते भोजपुर पुलिस लाइन में जीपीएस आदि उपकरण जमा करने जा रहा था। इसी बीच बलिया मोड़ पर तैनात मांझी पुलिस ने जांच के क्रम में उक्त बोलेरो को रोककर सघन जांच पड़ताल की। इस दौरान सीट के नीचे छुपाकर रखी गई तीन पेटी वीयर पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस ने खवासपुर ओपी के चालक अवधेश सिंह तथा रसोइया शंभु कुमार पासवान को हिरासत में लिया है तथा उनके खिलाफ नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुबंध मुक्त होने के बाद चालक ने वाहन मालिक के इशारे पर वीयर की खेप पहुंचाने का असफल प्रयास किया। उन्होंने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का आश्वासन दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा