राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी वैक्सिंग के अभाव में टीकाकरण का कार्यक्रम स्थगित रहा एवं प्रखंड भर से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में टीकाकरण के लिए चक्कर लगाते दिखे। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवेज रजा ने बताया कि जिले से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने की वजह से पिछले 2 दिनों से टीकाकरण के कार्यक्रम रुका हुआ है और रविवार के टीकाकरण के लिए भी आज वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में रविवार को भी टीकाकरण संभव नहीं हो पाएगा। आगे उन्होंने बताया कि जिले से वैक्सीन की डोज प्राप्त होते ही विभिन्न पंचायतों के हिसाब से बनाए गए टीकाकरण के रोस्टर के अनुसार पुनः टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा एवं इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा