संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। स्वच्छता अभियान से लेकर कोरोना काल तक में बनियापुर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह की प्रशासनिक भूमिका काफी सराहनीय रही। इनके तीन वर्षो के कार्यकाल में विकास योजनाओं का जिस तरह से क्रियान्वयन किया गया, वे आगे के लिये रॉल मॉडल के साथ-साथ काबिले तारीफ है। साथ ही शिक्षा के बेहतरी के लिये भी समय-समय पर इनके द्वारा शिक्षण संस्थानो का मार्गदर्शन किया जाता रहा है। उक्त बातें सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने कही। मौका था बीडीओ के स्थानांतरण पर समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सम्मानित करने का। इस दौरान स्थानांतरित बीडीओ को प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन द्वारा शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों द्वारा फूल-माला पहनाकर बीडीओ को विदाई दी गई। वही बीडीओ श्री सिंह द्वारा भी शिक्षा,सामाजिक कार्य, महिला उत्थान एवं कोविड-19 काल मे प्रशासनिक सहयोग में प्रशंसनीय भूमिका निर्वाहन करने के लिये सेंट्रल पब्लिक स्कूल कल्याणपुर,बनियापुर के संस्थापक सह सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर बीपीआरओ अनवर अहमद, कृष्णमोहन सिंह, अजीत सिंह, अरुण महतों, राकेश सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा