संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दिनोंदिन डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शनिवार को मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रखण्ड कमिटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय के द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आवश्यक खाद्य सामग्री के मूल्यों में बढ़ोतरी के साथ-साथ डीजल पेट्रोल के मूल्यों में बेतहाशा बृद्धि होने से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बढ़ती महंगाई की वजह से एक तरफ लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम महशुस कर रहे है। वही दूसरी ओर सरकार आमलोगों के मुश्किलों को दरकिनार कर कॉरपोरेट जगत के लोगो की जेब भरने में लगी है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार के बिरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया।मौके पर पुरूषोत्तम पांडेय, राजदेव प्रसाद, केशवजी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी