राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के नसीरा पंचायत से जिला लोक शिकायत में लिखित शिकायत मिलने के बाद सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को डीसीएलआर पुष्पेश कुमार ने उक्त पंचायत में पहुंच कर चार वार्डों में नल-जल योजना के अंतर्गत कराये गए कार्य एवं वितीय अभिलेखों की गहन जांच की।मैरवां गांव स्थित पंचायत में जांच-पड़ताल के दौरान डीसीएलआर ने बैंक खाते से निकाली गई राशि एवं खर्च का ब्यौरा का गहन अध्ययन किया। कई जगह गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्यों व जेई आदि से सवाल-जवाब भी किया। वार्ड 5, 6 व 7 के सदस्य प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी योजना से संबंधित फाइल पंचायत सचिव ने रिसीव कर रखी है। जबकि पंचायत सचिव ने कहा लौटा दी गई है। इस पर डीसीएलआर ने नाराजगी जतायी। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि एवं एक वार्ड सदस्य के परिजन से नोक-झोंक भी हो गई। हालांकि कुछ लोगों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया। अंत में बीडीओ नील कमल, बीपीआरओ काशीनाथ राम, तकनीकी सहायक सद्दाम हुसैन आदि की मौजूदगी में डीसीएलआर ने वार्ड 5, 6, 7, 8 व 9 वार्ड में कार्यान्वित नल-जल योजना की स्पॉट जांच की। मौके पर मुखिया कमलावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर, उप मुखिया संध्या देवी, संजू देवी, दिनेश कुमार पांडेय, डॉ. वीरेंद्र राय, हड़ताली प्रसाद, तारकेश्वर पांडेय, डॉ. हरिचरण शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव