नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। शराब बिकती नही तो लोग पी कहा से रहे है।प्रत्येक दिन कोई न कोई शराब के नशे में घर परिवार के साथ उत्पात मचा रहे है। दूसरे दिन भी एक पिता ने अपने ही शराबी पुत्र के बिरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पिता मुड़ा गांव के विजय ठाकुर ने बताए जाते है। इन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरा पुत्र ब्रज किशोर ठाकुर हमेशा शराब के नशे में घर आता है, पूरे परिवार के साथ मारपीट गाली गलूज करते रहता है,जिससे हमलोग तंग आ चुके है। दर्ज शिकायत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। लेकिन आम लोगो का यही कहना है कि शराब हवा की तरह हो गई है। जो चलती है दिखती नहीं, शराब बिकती है पर पुलिस को दिखती नहीं है। अमनौर के चौक चौराहे पर खुले तौर पर शराब डिलेवरी होने की बात कही जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा