नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। देश मे बढ़ती कमरतोड़ महंगाई के बिरुद्ध प्रखण्ड के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व बिहार सरकार के बिरुद्ध प्रदर्शन किया। रविवार को अमनौर बस स्टेंड के पास प्रखण्ड अध्यक्ष जयंत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं अपने हाथों में पार्टी के झंडा लिए सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इन्होंने नारा भी लगाया अंतराष्ट्रीय बाजारों में जहा कच्चे तेल के दाम में भारी कमी आई है, दूसरी तरफ मोदी सरकार ने डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामो में अप्रत्यशित वृद्धि हो रही है। बिहार में 103 रुपये पेट्रोल, 200 रुपये करू तेल पार कर चुकी है। इससे हर एक इंसान त्रस्त है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुलर्भ हो चुकी है। भाजपा शासित केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण महंगाई डायन से भौजाई हो गई है। प्रदर्शन करने वालो में मनोज कुमार तिवारी, ललन प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह,कृष्णा सिंह, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, अशोक सिंह, बबलू सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन