नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच एच आर कॉलेज के निकट चौराहे के पास रविवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार एक ब्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से 51 बर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, परिजनों ने घायलों को अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक ब्यक्ति अमनौर हरनारायण पंचायत के डोमन छपरा गांव के स्व परमा राय के पुत्र 51 वर्षीय भोला राय बताया जाता है। घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि सुबह साइकिल से बाजार गए हुए,घर लौटने के दौरान तेज गति में आ रही ट्रक पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे वे घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे। अस्पताल ले जाने के दौरान इनकी मौत हो गई। इनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गिरजा देवी पति की मौत से बिल्ख बिल्ख के रो रही थी। इनके चार पुत्र पुत्रियां है।पिता के शव देख चीत्कार मारकर रो रहे है। इनके मौत से गांव में मातम छाया है। इतनी बड़ी घटना हुई पर पुलिस खबर से अनजान है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन